डेयरी कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए की लूट

DainikBhaskar 2020-01-06

Views 514

पटना. राजधानी पटना के पौश इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने डेयरी के कलेक्शन एजेंट से ढाई लाख रुपए लूट लिए और फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना कॉलेज के पास एनी बेसेंट रोड में हुई। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।





वारदात के संबंध में बताया जा रहा है बरौनी डेयरी के कलेक्शन एजेंट अभिषेक कुमार पैसा कलेक्ट कर बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एनी बेसेंट रोड में पीछे से आए बाइक सवार दो अपराधियों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और रुपए से भगा बैग छीनने लगे। अपराधियों के हाथ में पिस्टल देख स्थानीय लोगों ने भी उनकी कोई मदद नहीं की। उन्होंने काफी दूर तक अपराधियों का पीछा किया लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया है वहां दिन भर काफी चहल पहल रहती है।





स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल से महज थोड़ी दूर पर पुलिस की गाड़ी थी। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पीरबहोर थाना पुलिस ने एजेंट के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है। इससे पहले शनिवार देर रात और रविवार को भी अपराधियों ने पौश इलाके में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके हैं।



Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS