AUS vs NZ: David Warner and Marnus Labuschagne fined for running on the pitch | वनइंडिया हिंदी

Views 62

David Warner and Marnus Labuschagne fined, The Australian duo was found guilty of running on the wickets twice at the SCG.During the fourth day of the third Test of the ongoing New Zealand’s tour of Australia in Sydney, Australian pair of opening batsman David Warner and all-rounder Marnus Labuschagne was fined five runs after both of them were found guilty of running on the danger area of the pitch.

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन का सिंगल लेना ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ गया. दरअसल ऑस्ट्रे‍लिया की दूसरी पारी में सोमवार को सिंगल लेते समय पहले लाबुशेन और फिर वॉर्नर ने पिच के बीच में दौड़ लगाई, जिस वजह से अंपायर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच रन की सजा दी। ऑस्ट्रेलिया को पांच रन की सजा दूसरी पारी में मिली, जब डेविड वॉर्नर सिंगल के लिए पिच के बीच में दौड़ गए. हालांकि उनसे पहले कुछ इसी तरह से रन लेने के लिए मार्नस लाबुशेन को अंपायर की ओर से चेतावनी भी मिली थी।

#AUSvsNZ #3rdTest #DavidWarner #Aleemdar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS