Youtube Sensation Bhuvan Bam को JNU Attack पर Tweet करने का ये सिला मिला | BB ki Vines | TNT

Talented India News 2020-01-06

Views 33

#JNUAttack #Bhuvanbam #JNUviolence #AnchorRahulTiwari

5 जनवरी की शाम जेएनयू कैंपस में हिंसा हुई। चेहरे पर मास्क पहने, हाथ में रॉड, डंडे और हॉकी स्टिक से लैस लड़कों ने टीचर्स और स्टूडेंट्स पर अटैक कर दिया। होस्टलों में तोड़फोड़ भी की गई। इन हमलों में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबरें हैं, जिनमें टीचर और प्रोफेसर्स भी शामिल हैं। इस हमले के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं। यूटयूब सेंसेशन भुवन बाम ने भी इस मसले पर ट्वीट किया। लेकिन उन्होंने अपने इस ट्वीट में डर का भी जिक्र किया और हिंसा पर गलत रिएक्ट करने वालों को स्मार्ट जवाब भी दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS