JNU में रविवार रात को एक बार फिर violence का मामला सामने आया। JNU Students का आरोप है कि रविवार देर शाम कुछ अज्ञात नकाबपोश लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की है। इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की jnu president aishe ghosh को सिर में गंभीर चोट आई है इसके अलावा करीबन 30 छात्रों के घायल होने की भी खबर है आरोप ये भी है कि हमलों में प्रोफेसरों को भी नहीं बख्शा गया और उनके ऊपर भी हमला किया गया। रात को JNU Students ने phq से लेकर AIIMS के बाहर भी प्रदर्शन किया जहां Injured STUDENTS को भर्ती कराया गया था। वहीं JNU violence में राजनीति भी शुरू हो गई। BJP, Congress से लेकर Aam Adami Party और Left के नेताओं की भी प्रतिक्रिया आईं।