A Chronology Of The JNU Violence I The Wire I Sabarmati Hostel I JNU

The Wire 2020-01-06

Views 1

बीते रविवार की रात कुछ नकाबपोश लोग जेएनयू कैंपस में घुस आए और विभिन्न हॉस्टलों में तोड़फोड़ की. साथ ही उपद्रवियों ने छात्रों को बर्बर तरीके से पीटा. इस हिंसा में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष समेत कुल 26 लोग घायल हुए हैं. द वायर के पत्रकार शेखर तिवारी, धीरज मिश्रा, विशाल जायसवाल और अविचल दुबे ने पूरे घटनाक्रम को रातभर अलग-अलग स्थानों पर जाकर पता किया.

Share This Video


Download

  
Report form