बॉलीवुड डेस्क. जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों द्वारा छात्रों पर किए गए हमले के विरोध में बॉलीवुड की नामी हस्तियों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। कार्टर रोड पर हुए इस प्रदर्शन के दौरान अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, तापसी पन्नू जैसे बड़े नाम शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने फिल्मों के गाने और कविताएं पढ़कर हमले के खिलाफ नाराजगी जताई। वहीं इन सेलेब्स का साथ देने पहुंचे लोगों ने हाथों में तख्तियों के साथ अपनी बात रखी।