महिंद्रा ने भारतीय बाजार में एक्सपी प्लस सीरीज को लॉन्च किया है। हमने इसके 575 डीआई का रिव्यू किया। इसमें अब किसानों को क्या मिलेगा प्लस ये जानने के लिए देखें हमारा ये वीडियो। इसकी पूरी सीरीज को बाजार में उतारा गया है जिसमें 37 एचपी का 275 डीआई एक्सपी प्लस 44 एचपी का 475 डीआई प्लस व 575 डीआई ट्रैक्टर शामिल है। देखें विस्तार से।