#AustraliaFires #AustraliaBushfires #NSWFires
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयंकर आग से सोमवार को हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दिलाई। लेकिन आग इतनी भयंकर है की महज थोड़ी राहत ही मिली है। अभी तक इस अग्निकांड से 24 लोगों की मौत हो गई है और लगभग दो हजार घर तबाह हो गए हैं। महज इतना ही नहीं हुआ ये आग तो कहर बनकर जंगली जानवरों पर टूटी और करीब 50 करोड़ बेजुबान पशु पक्षी इस आग की चपेट में आकर मारे जा चुके है। इस आग की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें बेजुबान जानवर मारे गए।