India opt to field after winning toss in Indore, Indian cricket team look to start 2020 with a win when they take on Sri Lanka in the second T20I encounter of the three-match series in Indore on Tuesday. The first T20I match was abandoned after rain affected pitch conditions in Guwahati. This is an important series for the India cricketers as a number of them can prove their mettle ahead of the T20 World Cup later this year.
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। गुवाहाटी में खेले जाने वाला पहला मुकाबला बारिश के कराण रद्द हो गया था। पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला था। इस लिहाज से इस मुकाबले को साल का पहला मुकाबला माना जा रहा है, इस मुकाबले में भी टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
#IndiavsSriLanka #2ndT20I #ViratKohli