IPL 2020 final date announced, Every IPL match likely to be held at 7:30 PM |वनइंडिया हिंदी

Views 90

2020 edition of the Indian Premier League is set to get under way at the Wankhede Stadium in Mumbai on March 29 and Final match is scheduled to take place on 24 th of May. The 57-day window also means that host broadcasters Star are likely to have their way and there will be no double headers. The starting time is almost certain to be 7.30pm.

आईपीएल के आगामी सीजन की तारीख सामने आ गयी है. हालाँकि, आईपीएल का पूरा कार्यक्रम सामने नहीं आया है. मगर, टूर्नामेंट शुरू और खत्म होने की तारिख जरूर तय हो गयी है. 29 मार्च को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2020 का पहला मैच खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा. इस बार आईपीएल लीग 57 दिनों तक चलेगी. इसका मतलब ये है कि स्टार स्पोटर्स ने अपनी बात लगभग मनवा ली है. इस आईपीएल सीजन एक दिन में दो मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा. साथ ही मैच शुरू होने का समय आठ न होकर साढ़े सात हो गया है.

#IPL #IPL2020 #MumbaiIndians

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS