Four men sentenced to death for the gang-rape and of a young medical student in Delhi in 2012, in a crime that scarred India and led to radical changes in its laws, will hang at 7 am on January 22, a court declared today, putting out a death warrant.
निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया गया है. निर्भया रेप कांड के चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होगी. देश की राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए रेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. पटियाला हाउस कोर्ट के जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की.