Hina started her career with the TV serial Yeh Rishta Kya Kehlata Hai. From the early days of Hina's career to the present, there have been many changes in her look. Hina Khan is one of the fit stars of TV. His fitness discussions are often seen by his fans. Hina had told in an interview that after dropping the serial Yeh Rishta Kya Hai, my weight had increased by 7 kg. After which I continuously gave my time in gym and exercise. But after going to the gym every day and maintaining a diet, she is back in her look.
हिना ने अपनी करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी। हिना के करियर के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक के लुक में बहुत बदलाव आए हैं। हिना खान का नाम टीवी के फिट स्टार्स में शुमार है। इनके फिटनेस के चर्चे अक्सर उनके फैंस करते नजर आते हैं। हिना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के बाद मेरा वजन 7 किलो बढ़ गया था। जिसके बाद मैंने लगातार अपना समय जिम और एक्सरसाइज में दिया। लेकिन रोजाना जिम जाने, डाइट मेंटेन करने के बाद वे वापस अपने लुक में आ गई हैं।
#HinaKhanFitness #HinaKhanTonedBody #HinaKhanFitnessSecret