Ten central trade unions have declared Bharat Bandh today. While a clash erupted allegedly between TMC and SFI workers in Burdwan during the Bharat Bandh called by ten trade Unions against 'anti-worker policies of Central Government'
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज भारत बंद है। दस केंद्रीय मजदूर यूनियनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। वहीं भारत बंद के दौरान टीएमसी और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी एसएफआई के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई। काफी देर तक दोनों गुटों के समर्थक सड़कों पर धक्का-मुक्की करते रहे।
#BharatBandh #TradeUnionStrike #CentralTradeUnions