#DonaldTrump #Iran #USIranConflict #AnchorRahulTiwari
ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी पर अमेरिकी हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। बताते हैं यह वीडियो पेंटागन ने जारी किया है और इसके माध्यम से अमेरिका अपने फायर पावर का संदेश देने की कोशिश कर रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान को डराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि यदि ईरान ने हमला किया तो अमेरिका का नया हथियार वक्त का इंतजार कर रहा है। वहीं ईरान अमेरिका पर डरपोक होने का तंज कसकर सही समय, सही जगह पर बदला लेने की धमकी दे रहा है। सभी लोगो की निगाहें विश्व के दूसरे देशों पर हैं कि वे किसका साथ देंगे। इन्हीं तथ्यों को हम पेश कर रहे हैं आज के 'टैलेंटेड व्यू' में।