इंदौर संभाग में चल रहे राजस्व, खेती, सीएम हेल्पलाइन आदि कामों की समीक्षा के लिए बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संभाग के सभी 8 जिलों के कलेक्टरों और संभागीय अधिकारियों ने भागीदारी जताई। बैठक में संभागायुक्त ने बीते 1 माह में संभाग में हुए कामों की समीक्षा की। बैठक के दौरान संभागायुक्त ने जहां एक बार फिर अमानक खाद-बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करने और फिर नोटिस देकर निरस्त करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। 19 फरवरी को होने वाली राजस्व लोक अदालत को लेकर भी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा करते हुए संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में रबी की फसल, अमानक कीटनाशक की बिक्री रोकने, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने, अति कुपोषित बच्चों की संख्या पर नियंत्रण करने, और ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाने के साथ राजस्व विभाग के प्रकरणों का निराकरण करने के संबंध में समीक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी, इस दौरान अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत हो, इसके लिए भी निर्देशित किया गया है।