एसिड अटैक सर्वाइवर्स की जिंदगी एक एसिड अटैक से पूरी तरह बदल जाती है. हैवानियत का शिकार हुई ये लड़कियां अपनों की ही नफरतों की सूली चढ़ जातीं हैं. इन की लड़ाई एसिड अटैकर्स से कम, हमारे समाज, सोच और सबसे ज्यादा खुद से होती है. लेकिन समाज के लिए मिसाल ये एसिड अटैक सर्वाइवर्स अपने हौसलों से दुनियां जीतने निकली हैं.
#AcidAttack #AcidAttackSurivors