JNU Student protest against JNU Violence, During this Police detain protesters near Ambedkar Bhawan. They were marching towards Rashtrapati Bhavan demanding removal of the Jawaharlal Nehru University's Vice Chancellor following Jan 5 violence in the campus. JNU Student Union protest in Delhi against JNU Violence. Jawaharlal Nehru University students hold protest at Mandi House demanding removal of the university's Vice Chancellor, following Jan 5 violence.
जेएनयू हिंसा के खिलाफ दिल्ली में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। जेएनयू में हमले के खिलाफ बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक सड़कों पर उतरे। इस दौरान गुरुवार शाम को प्रदर्शनकारी छात्र राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च निकालने लगे, जिन्हें बीच में ही रोक लिया गया है। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वी सी एम जगदीश कुमार को हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन की तरफ जा रहे थे जिन्हें अंबेडकर भवन के पास हिरासत में लिया गया है।
#JNUViolence #JNUStudentsprotest