India vs Sri Lanka, 3rd T20I : Weather Report, No forecast of Rain in Pune | वनइंडिया हिंदी

Views 98

India and Sri Lanka are all set to clash in the final T20I in Pune on Friday. Visitors are trailing 0-1 in the series after the first match of the three-match series was abandoned without a ball bowled due to rain and wet conditions and India registering a thumping win by seven wickets in the second match in Indore. The conditions in Pune are expected to be overcast on Thursday, but, the chances of rain playing spoilsport are extremely slim.

पुणे की पिच स्लो है, और यहां पर रन औसतन कम बनते हैं. स्पिनरों का जलवा देखने को मिलेगा. जबकि बल्लेबाज भी अच्छे ख़ासे रन बना सकते हैं. ड्यू को ध्यान में कहते हुए दोनों कप्तानों के लिए टॉस जीतना भी अहम है. जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करने के लिए विपक्षी टीम को न्यौता देना चाहेगी. क्योंकि दूसरी पारी में गेंद साबुन की टिकिया जैसी बन जाती है. गेंदबाजों को पकड़ना मुश्किल होता है. इसके अलावा मौसम रिपोर्ट की बात करें तो पुणे में बारिश की कोई आशंका नहीं है. एक्यूवेदर के मुताबिक़, मैच के दिन बारिश नहीं होगी, ऐसी कोई आशंका नहीं है. दिन में हल्की-हल्की धूप खिली रहेगी. जबकि मैच में पूरे 40 ओवर का खेल होते हुए हमलोग देख सकते हैं.

#TeamIndia #SriLanka #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS