इंदौर. यहां दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक के शुक्रवार को रिलीज होने के साथ ही कहीं विरोध के स्वर सुनाई दिए तो कहीं समर्थन में पोस्टर लहराए गए। सुबह सपना संगीता स्थित आइनॉक्स टॉकीज के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिल्म का बहिष्कार करते हुए बैन लगाने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दीपिका के पोस्टर जलाए। वहीं कांग्रेसी फिल्म के समर्थन में उतरे और पतंग उड़ाई। फिल्म छपाक को एक दिन पहले ही कमलनाथ सरकार टैक्स फ्री कर चुकी है। भाजपा कार्यकर्ता दीपिका के जेएनयू में जाने और सीएए का विरोध करने पर दीपिका से नाराज हैं।