Virat Kohli has 10,999 international runs as captain from just 168 matches (195 innings) and will become the fastest to 11,000 as captain if he gets to bat and gets off the mark. This will make his only the sixth captain and second Indian skipper to the milestone.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाकेदार पारियां खेलने वाले कोहली श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं। कोहली ने इंदौर टी20 में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने पूरे किए अब वो इंटरनेशनल में 11 हजार रन पूरा करने वाले कप्तान बनने से 1 रन दूर हैं। कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के छठे जबकि भारत के दूसरे कप्तान बन जाएंगे। सबसे तेज 11000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले कोहली पहले कप्तानी बन सकते हैं।
#INDvsSL #3rdT20I #ViratKohli