India posted a mammoth 201/6 in stipulated 20 overs after Sri Lanka captain Lasith Malinga won the toss and invited his Indian counterpart Virat Kohli to bat first. Sri Lanka were shot out for 123 in just 15.5 overs. Navdeep Saini picked up 3 wickets while Shardul Thakur and Washington Sundar picked up 2 each. KL Rahul and Shikhar Dhawan scored fifties and added 97 runs for 1st Wicket.
पुणे टी20 मैच में श्रीलंका को हराकर भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने श्रीलंका को इतने रनों से हराया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली की टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से सफाया किया. साथ ही साल की पहली सीरीज भी जीती. टीम इंडिया के लिए इस जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे. सभी ने अपना बराबर का योगदान दिया. आइये हम आपको बताते हैं मैच के उन 5 हीरो के बारे में. भारत की जीत के पहले हीरो केएल राहुल हैं. शानदार बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्के भी लगाए.
#TeamIndia #SriLanka #ViratKohli #NavdeepSaini