Goa is famous for fun, fun all over the world and taking advantage of this, a young man became a fake minister and stayed in Goa for 12 days. However, one of his demands opened all his pole. The person has been identified as Sunil Kumar, a resident of Lucknow, UP. The Goa Police has arrested him.
गोवा पूरी दुनिया में मौज, मस्ती के लिए मशहूर है और इसी का फायदा उठाते हुए एक युवक ने फर्जी मंत्री बनकर गोवा में 12 दिनों तक जमकर मौज किया। हालांकि उसकी एक डिमांड ने उसकी सारी पोल खोल कर रख दी। शख्स की पहचान यूपी के लखनऊ निवासी सुनील कुमार के रुप में हुई है। गोवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
#UP #Goa #FakeMinister