इंदौर. सराफा पुलिस ने सराफा क्षेत्र स्थित एक होटल से करोडों रुपए की ज्वेलरी चोरी करने वाले को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके घर से करीब सवा दो किलो सोने की ज्वेलरी बरामद की है। आरोपी फर्जी आईडी से होटल में करीब 20 दिन रुका और व्यापारी के पास माल होने की भनक लगते ही वारदात को अंजाम दिया। उसने होटल के कमरों की डुप्लीकेट चाबी भी बनवा ली थी।