मिरेकल गार्डन संयुक्त अरब अमिरात के दुबइ शहर में दुबइलेण्ड इलाके में स्थित हैं
यह विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक फूलों का बगीचा है।
मिरेकल गार्डन में विविध किस्म के 50 मिलियन से भी अधिक फूल खिलते मुस्कुराते दिखाइ देते है।
यह उद्यान 72 हजार वर्ग मीटर भू क्षेत्र में फैला हुआ है।
इस का शुभारम्भ 14 फरवरी, 2013 वेलेन्टाइन्स डे पर हुआ था।
मिरेकल गार्डन अब तक तीन बार गिनीज वर्ड रिकाॅर्ड में नाम दर्ज करा चुका है।
प्रतिवर्ष इसे देखने दुनियां भर से डेढ मिलियन से अधिक पर्यटक पहुंचते है।
हर साल इस गार्डन का फ्लोरल स्ट्रक्चर बदलता रहता है ताकि दर्शकों का आकर्षण बना रहे।
यह उद्यान अक्टूबर से अप्रेल तक दर्शकों के लिए खुला रहता है। बाकी समय में अधिक तापमान और रखरखाव के कारण यह बंद रहता है।
विकलांग पर्यटकों के लिए इस उद्यान में गाड़ी से घूमने की सुविधा उपलब्ध है।
मिरेकल गार्डन देखने के लिए 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 40 दिरहम तथा इससे अधिक उम्र के वयस्कों के लिए 50 दिरहम का टिकिट हैं। निःशक्त जनों और 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।
#dubaimiraclegarden#visitindia