MS Dhoni is one of the most successful captains and wicket-keepers in the history of Cricket. Every young wicket-keeper desires to emulate what MS Dhoni has been doing for the last 15 years. And Australia's wicket-keeper batsman Alex Carey is no different. Carey also wants to learn the art of finishing the games deep for Australia just like the legendary MS Dhoni has been doing for India.
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी स्टार खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी की तरह मैच को आखिर तक ले जाकर आस्ट्रेलिया को उसी तरह से जीत दिलाना चाहते हैं जैसा भारतीय दिग्गज ने लंबे समय तक किया। कैरी ने कहा, ''मुझे अभी भी अपने खेल में काफी सुधार करना है। मैं और बेहतर होने पर काम कर रहा हूं। मुझे पता है कि मैं मध्य या निचले क्रम में बल्लेबाजी करूंगा ऐसे में मेरी जिम्मेदारी आस्ट्रेलिया के लिए मैच खत्म करने की होगी। इस मामले में आप जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी को देखते हैं तो उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं।
#INDvsAUS #1stT20I #AlexCarey