क्या विवादित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन का NPR से कोई कनेक्शन है? NPR, नागरिकता संशोधन कानून से कोई लिंक है?
गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि NPR का NRC से कोई कनेक्शन है और भविष्य में भी इसका इस्तेमाल NRC के लिए नहीं किया जाएगा
सुप्रीम कोर्ट के वकील गौतम भाटिया का कहना है कि 'ये कोई काल्पनिक चीज या ऐसी चीज नहीं है कि ये भविष्य की बात है, ये अभी हो रहा है, CAA और NRC के लिए NPR पुल की तरह काम कर रहा है, उन्होंने (सरकार) नया डेटा जो मांगा है, इसका पता उससे ही चलता है, CAA को लेकर गंभीर बात ये है कि इसका कनेक्शन NRC से है, आने वाले NPR एक्सरसाइज में लोगों को अपने माता-पिता के जन्म स्थान और उसकी जन्मतिथि बतानी होगी जो पहले नहीं होता था ये बहुत पेचीदा है, इसे समझने के लिए हमें CAA को देखना होगा, ये वो कानून है जो भारतीय नागरिकता को समझाता है और अभी इसमें संशोधन हुआ है.'