Army Chief General MM Narwane has strongly advocated Air Defense Command in India. MM Narwane has said that due to the presence of Air Defense Command, India will be able to avoid making a mistake like Iran. Army Chief said that Air Defense Command is a step in the right direction. This will ensure that an incident like Iran cannot be repeated.
आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने भारत में एयर डिफेंस कमांड की जोरदार पैरवी की है. एमएम नरवणे ने कहा है कि एयर डिफेंस कमांड की मौजूदगी की वजह से भारत ईरान जैसी गलती करने से बच सकेगा. आर्मी चीफ ने कहा कि एयर डिफेंस कमांड सही दिशा में उठाया गया कदम है. इससे ये सुनिश्चित किया जा सकेगा कि ईरान जैसी घटना ना दोहराई जा सके.
#MMNaravane #IndiaArmy #Iran