इटावा में अपना दल की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। जहां प्रदेश सचिव मुकेश पटेल ने प्रेसवार्ता कर कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में चौथे नंबर की पार्टी है और आज प्रदेश में कांग्रेस से भी बड़ी पार्टी के रूप में जनता के बीच मे मौजूद है और सबसे तेजी से जनता के बीच अपनी जगह बनाने में जुटा हुआ है। वहीं 2022 में हमारी पार्टी 100 सीटो पर जीत हासिल करेगी। वहीं मुकेश पटेल ने केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर मासिक बैठक में भाग लिया। राजमाता जीजा बाई की जयंती के अवसर ओर आयोजित कार्यक्रम में माता जीजाबाई के चित्र पर मालार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।