palwal-Physical Attack-one-accused-arrrested-after-victim-father-death
पलवल। पलवल के उपमंडल हथीन में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले जनाचौली निवासी आरोपित सुरेंद्र (23) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दूसरा आरोपित जीतू उर्फ जितेंद्र अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। शनिवार शाम को गिरफ्तार किए गए आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। रविवार आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।
18 सितंबर 2019 को आठवीं कक्षा की एक छात्रा दूसरे गांव के स्कूल से पढ़कर पैदल लौट रही थी। तभी जंगल में कपास के खेत में ले जाकर सुरेंद्र और जीतू उर्फ जितेंद्र ने नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बनाया था। छात्रा को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। अगले दिन 19 सितंबर को अध्यापिका और छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिस पर पुलिस ने गांव के दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई थी।