इंदौर. सफाई के बाद शहर को ट्रैफिक में भी नंबर वन बनाने की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को मप्र के गृह मंत्री बाल बच्चन द्वारा किया गया। इस दौरान खेल प्रशाल से लेकर बाल विनय मंदिर तक 'वाॅक-थॉन' का आयोजन भी किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत करते हुए गृह मंत्री ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। इस दौरान ट्रैफिक सुधार में सहयोग प्रदान करने वाले लोगों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व हाॅकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी भी उपस्थित थे।