CAA: Congress MLA of Assam Assembly Debabrata Saikia asked CM Sarbananda Sonowal to quit the BJP along with his MLAs and form an alternate government in the state. Saikia said if Sonowal quits the BJP, Congress will support and ensure that a new government is formed with him as chief minister.
असम में CAA पर कांग्रेस ने बड़ा सियासी दांव खेल दिया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता और नाजिरा विधानसभा से विधायक देबब्रत साइकिया ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को ऑफर दिया है कि वो असम के हित में बीजेपी सरकार से इस्तीफा दें और वैकल्पिक सरकार का गठन करें। देबब्रत ने असम के राज्यपाल से भी असम समझौता लागू करवाने की गुजारिश की और सीएम सर्बानंद से कहा कि अगर जरूरत पड़े तो वो राज्य के हित में बीजेपी सरकार छोड़ वैकल्पिक सरकार बनाएं।
#CAAProtest #SarbanandaSonowal #Assam