US- Iran: Donald Trump के दावों के उलट अमेरिकी रक्षा मंत्री Mark Esper के बयान से उठे सवाल। वनइंडिया

Views 14

After Seeking to explain Donald Trump’s claim that Iran was planning attacks on four American embassies before the US killed Iranian Gen Qassem Suleimani in a drone strike, Defense Secretary Mark T. Esper on Sunday said he was never shown any specific piece of evidence that Iran was planning an attack on four American embassies.

अमेरिका ने जनरल सुलेमानी की हत्या की जो वजहें बताईं, उनके पक्ष में अब तक सबूत पेश नहीं किए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दो दिन पहले ही बिना सबूतों के दावा किया था कि जनरल सुलेमानी बगदाद स्थित दूतावास के साथ पश्चिम एशिया में मौजूद 4 अमेरिकी दूतावासों को निशाना बनाने वाला था। हालांकि, अब अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने ही ट्रम्प के इन दावों की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। एस्पर ने रविवार को कहा कि “मेरे सामने चार दूतावासों पर हमले की कोई बात सामने नहीं आई। इससे जुड़े कोई सबूत नहीं है।”

#MarkEsper #DonaldTrump #Iran

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS