Protests are still going on in many states of the country regarding the Citizenship Amendment Act. BJP's difficulties regarding this law are not even being named. BJP leaders of the minority front are also opposed have joined. 48 activists who have opposed the Citizenship Amendment Act in Bhopal in Madhya Pradesh have resigned from the BJP. They allege that many party leaders are making derogatory remarks against the particular community.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई राज्यों में अभी भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।इस कानून को लेकर बीजेपी की मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही है... इस कानून का विरोध करने वालों में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता भी शामिल हो गए हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले 48 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। इनका आरोप है कि पार्टी के कई नेता विशेष समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
#CAA #NRC #BJP #Bhopal