Zaheer Abbas praises on Virat Kohli and Indian opener Rohit Sharma's Batting. Zaheer Abbas one of Pakistan's most elegant batsmen says he doesn't move away from his TV set when India opener Rohit Sharma is batting.The former captain singled out Rohit for special praise while discussing the Indian team's impressive performances in recent times. I don't move from the television screen when he (Rohit) is batting. His batting gives me real satisfaction and watching him play is pure bliss Abbas said in an interview. Abbas said he considered Rohit a special talent because of his ability to create shots whenever he wanted to.
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज के दौर में सबसे ज्यादा चर्चित बल्लेबाजों में से एक हैं..रोहित शर्मा पिछले कुछ साल से लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्होंने हर तरह की परिस्थितियों और हर तरह की टीम के खिलाफ जमकर दम दिखाया है..जो आज उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक और दमदार बल्लेबाज बनाने के लिए काफी है..पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है..रोहित शर्मा को लेकर जहीर अब्बास ने कहा है - जब मैं रोहित को बल्लेबाजी करते देखता हूं तो टेलीविजन स्क्रीन से नहीं हटता हूं..उनकी बल्लेबाजी मुझे वास्तविक संतुष्टि देती है...
#ZaheerAbbas #RohitSharma #ViratKohli