Makar Sankranti 2020 is celebrated on 15th January this year. On 15th january, Know the Makar Sankranti Uttarayan and Dakshinayan difference. What actually is Sun Uttarayan and Dakshinayan and what are their impact on people's Life. Makar Sankranti Punya Kaal Sunrise and Sunset timing. Makar Sankranti Uttarayan Meaning.
मकर संक्रांति का मुहूर्त सूर्य देव आज देर रात 02 बजकर 08 मिनट पर प्रवेश कर रहे हैं । इसके साथ ही वे 6 माह के लिए दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाएंगे । आपको सूर्योदय के बाद 07:15 बजे से स्नान करने के पश्चात दान और सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए । मकर संक्रांति का पुण्य काल सूर्योदय से सूर्यास्त तक रहेगा। मकर संक्रांति उत्तरायण और दक्षिणायन के बीच अंतर क्या है ।
#MakarSankranti2020 #MakarSankrantiUttarayan #MakarSankrantiSun