Shikhar Dhawan departs for 74, Pat Cummins Strikes. Pat Cummins has made it two quick wickets for Australia. Shikhar Dhawan gets a leading edge and it has been caught by Ashton Agar who ran quite a bit from Mid off. The southpaw departs for 74.
अभी टीम इंडिया केएल राहुल के विकेट से उबरी ही नहीं थी कि अगले ही ओवर में एक और सेट बल्लेबाज चलते बने। शतक की ओर बढ़ रहे शिखर धवन को 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पैट कमिंस ने निपटाया। 74 रन पर खेल रहे शिखर फ्लिक करना चाह रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एश्टन एगर के हाथों में समां गई। मिड ऑफ पर खड़े एगर ने कवर्स तक दौड़ लगाकर टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
#IndiavsAustralia #1stODI #ShikharDhawan #PatCummins