आज ब्रांड टॉक में हम बात करेंगें रिफ्रेश मैट्रेस के डायरेक्टर क्रिश पटेल से। जिन्होनें अपने ब्रांड के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि कैसे रिफ्रेश मैट्रेस न केवल अच्छी नींद के लेने कि हिसाब से डिज़ाइन किया गया है बल्कि नींद के बाद अगले दिन के भी अनुभव को भी बेहतर बनाने के हिसाब से बनाया गया है। इस मैट्रेस की अगर कीमत की बात करें ये इसकी शुरुआत 2-3 हज़ार से लेकर 2 लाख तक है जिसमें ग्राहकों को अलग- अलग क्वालिटी डिज़ाइन के मैट्रेस मिल जाते हैं। तो इस पूरी विडियो में जानें कि कौन सी वो ऐसी खास बात है जो रिफ्रेश मैट्रेस को बाकी मैट्रेस कंपनी से अलग बनाती है।