Jawaharlal Nehru University is in the news again about violence. The political mercury of the country has been heated due to the violence in JNU on January 5. Protest of students continues in many parts of the country. In the fifty years of JNU, it has been witnessing violence. Politics and violence in the left party stronghold JNU has been making headlines across the country.
जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय फिर से हिंसा को लेकर खबरों में है। पांच जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर देश का सियासी पारा गरमा गया है। देश के कई हिस्सों में छात्रों का विरोध जारी है। पचास साल के जेएनयू में हिंसा की हर तरफ निंदा की जा रही है। जेएनयू में पांच जनवरी को पहले भी हिंसा होती रही है। लेफ्ट पार्टी के गढ़ जेएनयू में राजनीति और हिंसा देशभर में सुर्खियों बटोरती रही है।
#JNUViolence #JNU #JNUProtest