On the last ball of the 21st over, Aaron Finch failed to pick a googly from Kuldeep Yadav and the ball went on to hit his pad. The hosts made a huge LBW appeal but Shamshuddin wasn’t convinced and didn’t raise his finger. The stand-in umpire believed that the ball has hit the bat first and conveyed the message to the Indian captain. However, the Indian skipper was at his animated best said that there was a huge gap between the bat and ball. Kohli’s reaction was certainly funny.
विराट कोहली का एक दूसरा और पुराना रूप देखने को मिला. जब कोहली अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताते हुए बहस करने लगे. ये नजारा ऑस्ट्रेलिया की पारी के 21वें ओवर में देखने को मिला. कुलदीप यादव को गेंदबाजी के लिए कोहली ने तैनात किया था. ओवर की आखिरी गेंद कुलदीप यादव ने गुगली फेंकी. लेकिन, क्रॉस लाइन जाकर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में आरोन फिंच गच्चा खा गए. और गेंद उनके पैड पर जाकर सीधे लगी. इसके बाद कुलदीप यादव और भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की. लेकिन, मैदानी अम्पायर ने इसे नकार दिया. कुलदीप को पूरा भरोसा था कि गेंद सीधे लेग स्टम्प को हिट कर रही है. लेकिन, रिव्यू बचा हुआ नहीं था.
#DavidWarner #TeamIndia #INDvsAUS #ViratKohli