New revelations are being made about DSP Davinder Singh arrested along with Hizbul Mujahideen militants in Jammu and Kashmir. In the meantime, intelligence agencies have come under a big disclosure. It has been revealed that Davinder Singh was building his luxurious house near the army base in Srinagar. This area is one of the safest areas of Srinagar. Davinder Singh's house is being built since 2017. The walls of the house are adjacent to 15 Corps headquarters.
जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी देवेंद्र सिंह को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच एक बड़े खुलासे से खुफिया एजेंसियां सकते में आ गई हैं। खुलासा हुआ है कि देवेंद्र सिंह श्रीनगर में आर्मी बेस के नजदीक अपना आलीशान घर बनवा रहा था। ये इलाका श्रीनगर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र में से एक है। देवेंद्र सिंह का घर 2017 से बन रहा है। घर की दीवारें 15 कॉर्प्स के हेडक्वार्टर्स से सटी हुई हैं।