ICC Awards 2019 has been announced and Indian players many top prizes. Rohit Sharma won the ICC ODI Player of the Year during the ICC Awards 2019. Pacer Deepak Chahar won the T20I Performance of the Year, while India skipper Virat Kohli, who swept the Player of the Year, Test Player of the Year and ODI Player of the Year in 2018, won the Spirit of Cricket Award.
साल 2019 भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा रहा. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. तीनों फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा. एक निराशाजनक पल सिर्फ विश्वकप का फाइनल ही रहा. लेकिन, टीम इंडिया ने पूरे साल क्रिकेट पर राज किया. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा रहा.जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए. यही वजह है कि आईसीसी के सलाना अवॉर्ड समारोह में भारतीय खिलाड़ियों की धूम रही. रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मिला है.
#BenStokes #ICCAwards #RohitSharma #ViratKohli