The month of Magh has started this time from January 11, just as the month of Kartik is considered very pious in the Hindu calendar, similarly the month of Magha has also been considered very important. Donations should be done in the month of Magha. Apart from this, one should avoid eating radish and dhania this month for health purposes. It is mentioned in Ayurveda that both these vegetables should be avoided this month.
माघ का महीना इस बार 11 जनवरी से शुरु हो गया है, जिस तरह से हिंदू कैलेंडर में कार्तिक माह को बहुत पुण्यदायी माना जाता है उसी तरह माघ के महीने को भी बहुत महत्वपूर्ण माना गया हैं। माघ के माह में दान पुण्य करने चाहिए। इसके अलावा सेहत के लिहाज से इस माह मूली और धानिया खाने से परहेज करना चाहिए। आयुर्वेद में इस बारे में जिक्र किया कि इन दोनों सब्जियों को इस माह खाने से परहेज ही करना चाहिए।
#MaghMonth #WorstVegetables #DhaniyaRadish