इंदौर/उज्जैन. मकर सक्रांति पर्व पर बुधवार को नर्मदा और शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ महेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन के घाटों पर पहुंचना प्रारंभ हो गई है। यहां स्थित मंदिरों के अलावा साधु, संत व परिक्रमावासियों को तिल, गुड़ व खिचड़ी का दान किया जा रहा है। पर्व को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं भी हल्दी-कुमकुम का आयोजन कर एक-दूसरे को सुहाग सामग्री प्रदान कर रही है।