सीएए, एनसीआर और एनपीआर को लेकर लगातार देश में विरोध प्रदर्शन तेज हो रहा है। इसी कड़ी में इंदौर में भी बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय विरोध जाहिर कर रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय ने शहर के गुलजार कालोनी, बड़वाली चौकी क्षेत्र में धरना देकर प्रदर्शन किया। हाथो में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं भी विरोध में शामिल हुई। धरने में पहुंचे लोंगो ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।