बीवी की हत्या कर लाश नदी में फेंकने निकले सपा नेता पानी में डूबे, नाविक ने बताई पूरी बात

Views 33

sp-leader-drown-in-barua-dam-drowning-thrown-body-of-wife-after-murder

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां सपा नेता और ठेकेदार भरत दिवाकर रहस्यमय ढंग लापता हो गए थे। बुधवार सुबह पुलिस ने कपड़े, जूते और उनकी कार को बांध के पास से बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले को अपहरण मानकर जांच कर रही थी, लेकिन बाद में जब नाविक ने घटना का राज खोला तो सबके पांव तले जमीन खिसक गई। दरअसल, सपा नेता पत्नी की हत्या के बाद शव को बांध में फेंकने आए थे। बीच धारा में जाते समय नाव पलटने से उसकी डूबकर मौत हो गई। अब पुलिस टीमें गोताखोरों की मदद से बरुआ बांध में उनकी तलाश कर रही हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS