Shefali Verma, the youngest Indian woman cricketer to break Sachin Tendulkar's record, wants to create a record that nobody can break. Shefali, who once wore a boy's t-shirt in place of his brother, never looked back. Shefali, who did not give up even in difficult days, is very happy to have a connection in the Indian team.
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी शेफाली वर्मा अपना की ऐसा रिकॉर्ड बनाना चाहती है जो कोई न तोड़ सके। कभी भाई के बीमार होने पर उसकी जगह लड़कों की टीशर्ट पहनकर खेलने वाली शेफाली ने फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा। मुश्किल दिनों में भी हार न मानने वाली शेफाली भारतीय टीम में सिलैक्शन होने पर बेहद खुश है
#SachinTendulkar #Cricket #Shefali