World's Richest Village Huaxi, The people of this village in China not only live in luxurious homes but also use helicopters to go anywhere. Knowing this you may be feeling strange but this is the reality. Even these people not only live in luxurious houses but also use helicopters for their travel.
आज भी गांव का नाम सुनते ही कच्ची सड़कें, कच्चे-पक्के मकान, बिजली की समस्या जैसी बातें दिमाग में कौंधती हैं। ज्यादातर गांवों में आज भी इस तरह की तमाम समस्याएं हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी गांव है, जहां के लोग इतने रईस हैं कि कहीं भी आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। ये जानकर आपको भले ही अटपटा लग रहा हो लेकिन हकीक़त यही है। यहां तक कि ये लोग न केवल आलीशान घरों में रहते हैं बल्कि कहीं भी आने जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। चीन के वॉक्सी गांव के लोगों की ऐसे बदल गई किस्मत ।
#RichestVillages #ChinaHuaxi #WorldRichestVillage