A day after Shiv Sena leader Sanjay Raut claimed that Indira Gandhi met underworld don Karim Lala in Mumbai, the gangster's grandson claimed that Nationalist Congress Party (NCP) chief Sharad Pawar and former Shiv Sena supremo Bal Thackeray also used to come to meet the gangster.In a first satellite launch of this year, Indian Space Research Organisation’s (Isro) communication satellite Gsat-30 was successfully launched onboard Ariane 5 rocket from French Guiana in the early hours of Friday.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की मुलाकात को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत के बाद करीम लाला के पोते ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनके दादा से बाल ठाकरे, शरद पवार और राजीव गांधी जैसे राजनीतिक दिग्गज हमेशा मिलते रहते थे. इंदिरा गांधी के साथ ही एनसीपी चीफ शरद पवार और पूर्व शिवसेना चीफ बाल ठाकरे की तस्वीरें भी मौजूद हैं. अंतरिक्ष में इसरो की एक और उड़ान. शुक्रवार को संचार उपग्रह GSAT-30 को सफलतापूर्व लॉन्च किया. उपग्रह GSAT-30 को 2 बजकर 35 मिनट पर लॉन्च किया गया. जीसैट-30 इनसैट-4 ए की जगह लेगा और उसकी कवरेज क्षमता अधिक होगी. बता दें कि इनसैट-4ए को साल 2005 में लॉन्च किया गया था.
#TopNews #Headlines #LatestNews #KarimLalaIndiraGandhiConnection #DelhiAssemblyElection #ISRO