मंदसौर के पास लारनी फंटा पर बड़ी तादाद में रोड के नजदीक ईट भट्टे चलाए जा रहे हैं। जिससे वाहन चालक परेशान हैं। उन्होनें बताया कि बसई के समीप लारनी फंटे पर सीतामऊ- सुवासरा रोड पर बड़ी तादाद में ईट के भट्टे चलाए जा रहे हैं जो रोड के बिल्कुल पास है और जब ईट पकाई जाती है तो लकड़ी और काले कोयला का इस्तेमाल भी किया जाता है और इससे चारों तरफ धुंआ फैल जाता है। इस वजह से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और इससे काले धुंए से की बीमारियों होने के डर भी बना रहता है। वाहन चालकों की मांग है कि जल्द से जल्द ईट के भट्टे को दूसरे स्थानों पर लगाया जाए। जिससे उन्हें इस धुंए से राहत मिल सके।