Madhya Pradesh: Indore administration demolished a three-storied illegal building through a controlled implosion today. The municipal staff used explosives and dusted this building in just 11 seconds.
इंदौर में अवैध निर्माण के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है. इसके तहत शुक्रवार को न्याय नगर एक्सटेंशन में 3 मंजिला मकान चंद सेकंड में ढहा दिया गया. ये मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाया गया था. नगर निगम के अमले ने विस्फोटक का इस्तेमाल कर महज 11 सेकंड में इस इमारत को धूल में मिला दिया.
#Indore #3StoreyBuilding #MadhyaPradesh